टिहरी: बांध परियोजना के अंतर्गत कोटेश्वर बांध परियोजना के हैड्रोमेकेनिकल विभाग में काम कर रही ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो दर्जन से अधिक मजदूरों ने सात सूत्रीय मांग को लेकर कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं, मजदूरों ने मांग पूरी न होने पर काम बंद करने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि टिहरी बांध परियोजना के तहत कोटेश्वर बांध परियोजना के हैड्रोमेकेनिकल विभाग में काम करने वाली ग्लोबल कंपनी के 24 मजदूरों ने ग्लोबल कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कंपनी के कर्मचारियों ने मामले में जिला प्रशासन ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. कंपनी के कर्मचारियों ने शिकायत में बताया है कि ग्लोबल कंपनी के द्वारा मजदूरों को कोई सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, और न ही कोई राष्ट्रीय अवकाश दिए जा रहे हैं.
मजदूरों ने ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्रमिकों के द्वारा मांग पत्र दिया गया था. जिसमें ग्लोबल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत मजदूरों ने 17 सितम्बर को जिला प्रशासन एवं टिहरी बांध परियोजना व जिला पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों को एक मांग पत्र सौंपा है. जिस पर मजदूरों ने कहा कि 17 सितम्बर से लेकर अभी तक मजदूरों की मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें :पूर्व प्रमुख धनीलाल का बुनियादी सुविधाओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना