उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स संगठन में 13 जनपदों से 13 लाख लोगों को जोड़ने की कवायद तेज - tehri news

लोकगायक बीके सामंत अब पहाड़ की प्रतिभाओं को तराशने की मुहिम शुरू करने में लग गए हैं. गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से बनाए गए संगठन के तहत उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां इस मुहिम में उनके साथ हैं.

bk samant
बीके सामंत

By

Published : Jan 10, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

टिहरी:थल की बाजार गाने से सुर्खियां बटोर रहे लोकगायक बीके सामंत अब पहाड़ की प्रतिभाओं को तराशने की मुहिम शुरू करने में लग गए हैं. गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से बनाए गए संगठन के तहत उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां इस मुहिम में उनके साथ हैं. खासतौर पर यह गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स खेल और संगीत में संगठन कार्य करेगी.

गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स संगठन.
लोकगायक बीके सामंत ने बताया कि गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से एक संगठन बनाया जा रहा है. उत्तराखंड से अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, निशानेबाज जसपाल राणा, गीतकार प्रसून जोशी सहित पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां इस मुहिम के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाएंगे.

इसमें संगीत और खेल के क्षेत्र में वह पहाड़ के पांच-पांच गांव गोद लेने और वहां से युवाओं का चयन किया जाएगा. खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उच्च प्रशिक्षण के लिए स्पांसर भी किया जाएगा. इस साल अक्टूबर तक कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.

पढ़ें:नियमों की अनदेखी बीजेपी पार्षद और बेटे को पड़ी भारी, पुलिस ने की कार्रवाई

बीके सामंत ने बताया कि उनका मकसद पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है. जल्द ही उत्तराखंड में एक अंतराष्ट्रीय स्तर मैराथन कराने की तैयारी भी की जा रही है. मैराथन में विजेता रहने वाले खिलाड़ी को भी प्रशिक्षण के लिए मदद की जाएगी. इस मुहिम के तहत 25 क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. संगठन में उत्तराखंड के तेरह जनपदों से 13 लाख लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 10, 2021, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details