टिहरी: देशभर में कोरोना महामारी चारों तरफ फैली हुई है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है. सभी निर्माण और विकास कार्यों पर विराम लग गया है. उधर टिहरी में लॉकडाउन होने के बावजूद मजदूरों से जबरदस्ती मजदूरी करवाए जाने का मामला सामने आया है. जहां, डोबरा चांठी पुल के निर्माण कार्य में एक दर्जन से अधिक मजदूर एक साथ निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं.
दरअसल लॉकडाउन के कारण सभी निर्माण कार्य बंद चल रहे हैं, लेकिन वर्तमान में टिहरी झील के ऊपर डोबरा चांठी पुल का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही एक दर्जन से अधिक मजदूरों से जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है. मजदूरों ने बताया कि वो झारखंड के रहने वाले हैं और पुल का टेंडर लेने वाला ठेकेदार लॉकडाउन होने के बावजूद भी उनसे जबरदस्ती मजदूरी करवा रहा है. मजदूरों ने बताया कि ठेकेदार ने साफ तौर पर कहा है, कि अगर काम करोगे तभी पैसे मिलेंगे, नहीं तो भूखे ही रहना होगा. न तो मास्क दिया गया है और न ही सैनिटाइजर. वहीं, मजदूरों ने प्रशासन से ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.