उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाव की दी जानकारी - टिहरी में गोष्ठी का आयोजन

टिहरी में महिला संरक्षण के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाव को लेकर कानूनी जानकारी दी गई. घरेलू हिंसा का खुलकर विरोध करने की इच्छा शक्ति जगाने की अपील भी की गई.

Seminar
गोष्ठी

By

Published : Mar 22, 2021, 11:47 AM IST

टिहरी: नई टिहरी के कंडीसौड़ में महिला संरक्षण के तहत बाल विकास परियोजना द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें घरेलू हिंसा से बचाव को लेकर महिलाओं को कानूनी जानकारी दी गई. गोष्ठी में अधिवक्ता जयवीर सिंह रावत ने घरेलू हिंसा के सम्बन्ध में विभिन्न कानूनी पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं का अपने कानूनी अधिकारों को समझना होगा.

ये भी पढ़ें: पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने की खुशी में बांटी मिठाई

गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि महिलाओं में जागरूकता और सजगता जरूरी है. साथ ही घरेलू हिंसा समेत महिलाओं को संरक्षित करने वाले कानूनों को लेकर तत्पर रहने की आवश्यकता है. ताकि महिलाएं समय आने पर कानून का संरक्षण बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें. इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रभा देवी बिष्ट ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं आज समाज में पुरुष समाज के बराबर अपना काम कर रही हैं. राजनीति और राजकीय सेवा समेत महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं. लेकिन हमें जरूरत है आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की. जिसके लिए हमारे अपने अंदर इच्छा शक्ति होनी चाहिए.

इस मौके पर राजस्व विभाग के निरीक्षक प्रताप सिंह भंडारी ने कहा कि महिलाए घरेलू हिंसा में खुलकर विरोध नहीं करती. बल्कि आज भी अपने को कंट्रोल करने की कोशिश करती हैं. हिंसा का विरोध करने के लिए महिलाओं को अपने अंदर की इच्छा शक्ति को जगाना होगा. इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी किरण जयंत शर्मा, कमला रावत, बीना भारती, रामदेई राणा, संगीता देवी, उमा भट्ट, उमा बधाणी आदि महिलाओं ने अपने विचार रखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details