धनौल्टी/हल्द्वानी:इन दिनों अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. अंकिता को मौत के घाट उतारने वाले रईसजादों के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ. जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर इस हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग (Demand to hang the culprits of the murder) कर रहे हैं. आज इसी क्रम में धनौल्टी और हल्द्वानी में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में उबाल बढ़ता जा रहा है. आज पोस्टमार्टम के बाद भारी विरोध के बीच अंकिता का अंतिम संस्कार (Ankita funeral) कर दिया गया, लेकिन अभी भी पहाड़ में अंकिता हत्याकांड के खिलाफ लोगों में गुस्सा (People angry against Ankita murder case) देखा जा रहा है. स्थानीय लोग, संगठन, समाजसेवी और राजनीतिक दल जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड पर बोले अजय भट्ट, दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही