उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग - Ankita postmortem report

धनौल्टी और हल्द्वानी में अंकिता हत्याकांड के विरोध में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान लोगों ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की. धनौल्टी में जहां भारी संख्‍या मे व्यापारियों, महिलाओ, इको पार्क समिति ने कैंडल मार्च निकाला. वहीं, हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस और लोगों ने प्रदर्शन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 25, 2022, 8:55 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 9:10 PM IST

धनौल्टी/हल्द्वानी:इन दिनों अंकिता हत्याकांड (ankita murder case) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. अंकिता को मौत के घाट उतारने वाले रईसजादों के खिलाफ लोगों में आक्रोश बना हुआ. जगह-जगह लोग प्रदर्शन कर इस हत्याकांड के दोषियों को फांसी देने की मांग (Demand to hang the culprits of the murder) कर रहे हैं. आज इसी क्रम में धनौल्टी और हल्द्वानी में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

अंकिता हत्याकांड के विरोध में पूरे पहाड़ में उबाल बढ़ता जा रहा है. आज पोस्टमार्टम के बाद भारी विरोध के बीच अंकिता का अंतिम संस्कार (Ankita funeral) कर दिया गया, लेकिन अभी भी पहाड़ में अंकिता हत्याकांड के खिलाफ लोगों में गुस्सा (People angry against Ankita murder case) देखा जा रहा है. स्थानीय लोग, संगठन, समाजसेवी और राजनीतिक दल जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अंकिता हत्याकांड पर बोले अजय भट्ट, दोषियों को वही सजा मिलेगी जो जनता मांग रही

धनौल्टी में भी अंकिता हत्याकांड के विरोध में कंडीसौड़ में भारी संख्‍या मे व्यापारियों, महिलाओं, इको पार्क समिति ने कैंडल मार्च निकाला और प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने अंकिता को इंसाफ दो, पुलकित आर्य मुर्दाबाद, राज्य सरकार इंसाफ दो के नारे लगाये. सभी ने सरकार से दोषियों को फांसी देने की मांग की. साथ ही अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Ankita postmortem report) सार्वजनिक करने की मांग की.

अंकिता हत्याकांड के खिलाफ धनौल्टी में प्रदर्शन

हल्द्वानी में भी अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में यूथ कांग्रेस और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान यूथ कांग्रेस के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. यूथ कांग्रेस ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. इस दौरान लोगों ने जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग की.

अंकिता हत्याकांड के खिलाफ हल्द्वानी में कैंडल मार्च
Last Updated : Sep 25, 2022, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details