नई टिहरी: स्थानीय महिलाओं ने नई टिहरी में शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है. लॉकडाउन के तीसरे चरण में जिला मुख्यालय में शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं, इन दुकानों के आसपास रहने वाली महिलाओं ने दुकानें खोलने का विरोध किया है.
नई टिहरी: लॉकडाउन में शराब पर महिलाओं का 'दंगल' - Women protest against the opening of liquor shops
नई टिहरी में महिलाओं ने शराब की दुकान खोलने का विरोध किया है. महिलाओं का कहना है कि शराब पीने के बाद घरेलू हिंसाएं बढ़ जाती हैं.
![नई टिहरी: लॉकडाउन में शराब पर महिलाओं का 'दंगल' Women opposed liquor shops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7085077-223-7085077-1588764557395.jpg)
महिला का कहना है कि सरकार शराब के जरिए उत्तराखंड को बर्बाद करने में लगी है. क्योंकि लॉकडाउन के चलते शराब पीने से घरेलू हिंसाएं बढ़ जाती हैं. ऐसे में सरकार को शराब की दुकानें नहीं खोलनी चाहिए. सरकार को अपना निर्णय वापस लेना चाहिए, नहीं तो शराब पीने से आपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी. अगर सरकार दुकानें बंद करने का फैसला नहीं लेती तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें:मलिन बस्तियों में रहने वाले की थम सी गई जिंदगी, सरकार से लगा रहे हैं गुहार
नई टिहरी के लोगों का कहना है कि सरकार उत्तर प्रदेश की तर्ज पर शराब की होम डिलीवरी करे. ताकि शराब खरीदते समय अव्यवस्था ना फैले और कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके.