उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पानी के लिए रात में घर से निकली महिलाओं ने किया हंगामा, कल तक का दिया अल्टीमेटम

धान के बीज के लिए पानी न मिलने की वजह से महिलाओ में है नाराजगी है. धान की रोपाई के लिए तैयार होने वाला बीज सूखने और खत्म होने की कगार पर है.

पानी के लिए धरना

By

Published : Jun 10, 2019, 11:59 AM IST

टिहरी:बेलेश्वर गांव की महिलाओं ने पानी के लिए बीती मध्य रात्रि सिंचाई गूल के पास सांकेतिक धरना दिया. महिलाओं ने सिंचाई विभाग को मंगलवार तक का अल्टीमेटम दिया है. करीब डेढ़ घंटे तक महिलाओं ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.

सिंचाई के लिए पानी न मिलने पर महिलाओं ने रात्रि में धरना दिया.

यही नहीं खेतों के लिए पानी की व्यवस्था न होने पर चक्काजाम की भी चेतावनी दी. 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला चैता देवी का कहना है कि ऐसे हालात उन्होंने आज से पहले नहीं देखे. जल संकट को लेकर महिलाओं में खासा रोष है. महिलाओं ने एक स्वर में सिंचाई विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के भी नारे लगाए.

मामला टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा की केमर घाटी की जीवनदायनी कही जाने वाली नहर का है. यहां खेत में धान की रोपाई के लिए तैयार होने वाला बीज सूखने और खत्म होने की कगार पर है. जिससे यहां के ग्रामीण खासे परेशान हैं.

यह भी पढ़ेंः हाल-ए-स्वास्थः यहां अस्पताल की बिल्डिंग है आलीशान, लेकिन मरीज होते हैं परेशान

इस नहर की जर्जर हालात और लोगों को धान के बीज के लिए पानी न मिलने की वजह से महिलाओं में नाराजगी है. छतीयरा से सिलियारा आश्रम तक 10 किलोमीटर तक सिंचाई का साधन यह नहर ही है.

बाद में घनसाली एसडीएम फेंचाराम को फोन पर सूचना दी गई. उन्होंने विभाग से बात करने की बात कही. साथ ही क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह को भी इससे अवगत कराया गया. उन्होंने भी तुरंत कार्रवाई का भरोसा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details