उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विस्थापन की मांग को लेकर महिलाओं का धरना, टिहरी पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक - Tehri Rehabilitation Department

विस्थापन की मांग को लेकर पिछले 11 दिन से महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. जिससे नाराज महिलाओं ने आज पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को कार्यालय में कैद कर वहीं धरने पर बैठ गईं.

Women protest demanding Tehri displacement
विस्थापन की मांग को लेकर महिलाओं का धरना

By

Published : Nov 10, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 6:41 PM IST

टिहरी:पिछले 11 दिनों से विस्थापन की मांग को लेकर कई गांवों की महिलाएं पुनर्वास कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी हैं. वहीं, अपनी बात नहीं सुनी जाने पर धरने पर बैठी महिलाओं ने पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को कमरे में कैद कर लिया और उनके कार्यालय कक्ष में धरने पर बैठ गईं.

पुनर्वास विभाग विस्थापन की मांग को लेकर 11 दिनों से धरने पर बैठी महिलाओं की सुध नही ली. जिससे नाराज होकर महिलाओं ने पुनर्वास कार्यालय के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह के कमरे में घुसकर उन्हें बंधक बना लिया. ग्रामीण महिलाओं ने कहा जब तक उनकी विस्थापन की समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक अभियंता को ऑफिस के बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. चाहे इसके लिए हमें किसी भी हद तक जाना पड़े, हम जाने को तैयार हैं.

टिहरी पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता को बनाया बंधक.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड उद्यान विभाग के अपर निदेशक सस्पेंड, मंत्री गणेश जोशी ने दिए आदेश

महिलाओं ने कहा 20 सालों से हम विस्थापन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. बार-बार हम विस्थापन की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. जिस कारण आज महिलाओं ने मजबूर होकर पुनर्वास विभाग कार्यालय के आधीशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह को कमरे में ही घेर कर ऑफिस के अंदर ही जमीन पर बैठ गई.

Last Updated : Nov 10, 2022, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details