प्रतापनगर:पेट्रोल-डीजल के साथ रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में महिला कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला भट्ट नगर पंचायत लमगांव के नेतृत्व में मुख्य बाजार में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सिर पर खाली सिलेंडर रखकर, थाली व ताली बजाकर गाड़ी को खींचकर और धक्का मारकर प्रदर्शन किया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ते पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों का विरोध करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जनविरोधी सरकार होने का आरोप लगाया है.