टिहरीः डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए. इसे देखते हुए स्वयं सहायता समूहों ने मास्क बनाने का जिम्मा अपने हाथों में लिया है. महिलाएं अपने निजी काम-काज को छोड़कर मास्क बनाने में जुटी हैं. अभी तक जिले के चारों विकासखंडों के महिला समूहों ने 24 हजार से ज्यादा मास्क तैयार कर लिए हैं.
दरअसल, टिहरी जिला प्रशासन की मदद से जिले के चार विकासखंड देवप्रयाग, जाखणीधार, घनसाली और नरेंद्र नगर में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं मास्क तैयार कर रही हैं. इन मास्कों को नगर और ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया जा रहा है. इससे पहले लॉकडाउन के चलते वाहनों की आवाजाही पर रोक लगने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क मिलने मुश्किल हो गए थे. लेकिन इस व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से मास्क उपलब्ध हो रहे हैं.