टिहरी/श्रीनगर:तोताघाटी (Tehri Totaghati) के समीप एक महिला सेल्फी लेते समय (Woman dies while taking selfie) गहरी खाई में जा गिरी. महिला अपने पति के साथ उत्तराखंड घूमने आई हुई थी. घटना मंगलवार देर सायं की बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की. लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. वहीं आज सुबह महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला की उम्र 27 साल बताई जा रही है.
तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी मुरादाबाद की महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर मौत - Woman dies while taking selfie
तोताघाटी (Tehri Totaghati) के समीप एक महिला सेल्फी लेते समय (Woman dies while taking selfie) गहरी खाई में जा गिरी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की खोजबीन शुरू की. लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण सफलता नहीं मिली. वहीं आज महिला का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों दंपति मुरादाबाद से उत्तराखड घूमने आए हुए थे.
![तोताघाटी में सेल्फी ले रही थी मुरादाबाद की महिला, बैलेंस बिगड़ने से खाई में गिरकर मौत tehri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15999080-thumbnail-3x2-pic.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज
बताया जा रहा है कि दोनों दंपति मुरादाबाद से उत्तराखंड घूमने आए हुए थे. मंगलवार देर सायं उनके साथ ये हादसा हो गया. महिला का नाम प्रियंका जबकि पति का नाम राहुल सैनी बताया जा रहा है. महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है.
सेल्फी ले रही महिला खाई में गिरी.
देवप्रयाग के एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि देर सायं हुई घटना के बाद पुलिस महिला की खोजबीन में जुटी हुई थी. आज सुबह महिला का शव खाई से बरामद कर लिया गया है. जिस वक्त ये घटना घटी महिला का पति धूम्रपान (सिगरेट) कर रहा था.
Last Updated : Aug 3, 2022, 11:38 AM IST