उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अस्पताल से महिला को नहीं मिली व्हील चेयर, फ्रैक्चर पैर के साथ पैदल नापा रास्ता - tehri garhwal news

महिला का आरोप है कि पैर में प्लास्टर लगाने के बाद जब उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से व्हील चेयर मांगी तो नहीं मिली. ऐसे में उन्हें पैदल ही रोड तक जाना पड़ा.

tehri-garhwal
पीड़ित महिला

By

Published : Jan 21, 2020, 4:37 AM IST

नई टिहरीः जिले के सबसे बड़े अस्पताल बौराड़ी को पीपीपी मोड में किए एक साल का वक्त हो चला है लेकिन अभी भी अस्पताल में व्यवस्थाएं नहीं सुधर पाई है. आए दिन अस्पताल में लापरवाही देखने को मिलती है. एक ऐसा ही मामला फिर सामने आया है. जिले के दूरस्थ गांव खुरेत की कलावती देवी का कहना है कि पैर में फ्रैक्चर पर प्लास्टर लगाने के बाद जब उन्होंने व्हील चेयर मांगी तो नहीं मिली. उन्हें वाहन तक पहुंचने के लिए पैदल ही रोड तक जाना पड़ा.

महिला को नहीं मिली व्हील चेयर


कलावती देवी का कहना है कि पैर में प्लास्टर करवाने के बाद जब उनके पति ने प्लास्टर रूम से अस्पताल के बाहर तक छोड़ने के लिए व्हील चेयर मांगी तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा व्हील चेयर देने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें पैदल ही फैक्चर पांव के साथ रोड तक जाना पड़ा. कलावती देवी कहती है जब उन्हें फैक्चर पांव लेकर ही बाहर जाना है तो प्लास्टर करवाने का क्या फायदा?

पढ़ेंः गलत इलाज के लिए पीड़ित ने ली कोर्ट की शरण, अस्पताल प्रबंधन को भेजा कानूनी नोटिस

बौराड़ी अस्पताल में इस तरह की लापरवाही का मामला ये पहला नहीं है. आए दिन मरीज इस तरह के व्यवहार से काफी नाराज हैं. स्थानीय लोग कई बार अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश भी जाहिर कर चुके हैं. सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार अगर जल्द ही अस्पताल की व्यवस्थाएं एवं दशा सुधारने में कामयाब नहीं रही तो वे जिला अस्पताल के खिलाफ जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details