नरेंद्र नगर: शासन के आदेश के बाद भी ऑल वेदर रोड पर पहाड़ों की कटिंग का काम बंद नहीं किया गया है. जिसके कारण पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं. पत्थर गिरने न सिर्फ यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उनकी जान पर भी बन आ रही है. ताजा मामला नरेंद्रनगर के हिंडोला खाल इलाके का है, जहां बाइक सवार दो लोगों के ऊपर पत्थर गिर गया. इस हादसे में महिला गंभीर रुप घायल हो गई.
पढ़ें- नैनीताल HC ने खारिज की सभासद की विशेष अपील, मुख्य सचिव को दिया कार्रवाई का आदेश
जानकारी के मुताबिक, मंगशीरी देवी पत्नी सूरत सिंह अपने किसी परिचित के साथ कोडर गांव से अपने घर पिलडी जा रहीं थीं. तभी हिंडोलखाल के पास पहाड़ी से एक पत्थर गिरा जो सीधा मंगशीरी देवी के सिर पर लगा. इस हादसे में मंगशीरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर जॉलीग्रांट के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- नाबालिग की हत्या के बाद गांव में तनाव, अचानक आरोपी के घर में लगी आग
बता दें कि चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले शासन की ओर से कहा गया था कि पहाड़ों पर कोई कटिंग का कार्य नहीं किया जाएगा. बावजूद उसके ऑल वेदर रोड का काम कर रही कार्यदायी संस्था पहाड़ों की कटिंग कर रही है. जिसमें न सिर्फ चारधाम जाने वाले तीर्थयात्रियों को जाम जैसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि दोपहिया वाहन भी पहाड़ों से गिर रहे पत्थरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं.