टिहरी: जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित मंदार पट्टी के पिपोला ग़ांव में 22 वर्षीय वंदना ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक महिला के मायका पक्ष ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी है कि मृतक महिला का पति और सास उसको प्रताड़ित करते थे.
दरअसल, मामला टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित मंदार पट्टी के पिपोला ग़ांव की 22 वर्षीय वंदना ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला के पिता ने बताया कि बीती रात महिला के ससुर ने उन्हें फोन किया और बताया कि उनकी बेटी की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई है. जिसे सुनकर मृतक के पिता रात को ही बेटी के ससुराल पहुंच गए और राजस्व पुलिस को भी मामले की सूचना दी.