उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नरेंद्रनगर के पास बड़ा हादसा, रोडवेज बस की चपेट में आने से महिला की मौत - चंखी देवी की मौत

Accident in Narendranagar नरेंद्रनगर में रोडवेज बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला की पहचान ग्राम कोटी रौल्यालू की चंखी देवी के रूप में हुई है. चंखी देवी दिल्ली से लौट रही थी. तभी बगड़धार में ये हादसा हो गया.

Accident in Narendranagar
नरेंद्रनगर के पास बड़ा हादसा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 31, 2023, 3:44 PM IST

धनोल्टी: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से दिल्ली से गांव लौट रही टिहरी जनपद के थौलधार विकासखंड के ग्राम कोटी रौल्यालू की चंखी देवी की बस की चपेट में आने से मौत हो गई. ग्राम प्रधान कोटी रौल्यालू साबित्री देवी ने बताया चंखी देवी अपने बेटे के पास कुछ दिनों से दिल्ली में रह रही थी. वह जिला पंचायत सदस्य रजनीश की मौत के बाद उनके परिवारजनों को सांत्वना देने के लिए गांव लौट रही थी. तभी ये हादसा हो गया.

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या Uk07 PA3036दिल्ली से उत्तरकाशी आ रही थी. परिवहन निगम की बस जैसे ही नरेंद्रनगर के बगड़धार के पास पहुंची तभी बस चालक को बस में कुछ तकनीकी खराबी महसूस हुई. जिसके बाद बस मे सवार सभी यात्री बस से उतरने लगे. बस से हड़बड़ी के साथ उतरते वक्त चढ़ाई होने के कारण बस के ब्रेक नहीं लगे. जिससे बस पीछे की ओर आने लगी. जिसकी चपेट में पीछे खड़ी बस की सवारी चंखी देवी पत्नी भगवान सिंह (उम्र-55वर्ष) ग्राम- कोटि रौल्यालु की पोस्ट काफलपानी तहसील कंडीसौड़ आ गयी.

जिसके बाद आनन-फानन में चंखी देवी को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल नरेंद्रनगर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.सूचना पर परिवार जन मौके पर पहुंच गये हैं. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details