उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगली सुअर ने मां-बेटी को बनाया शिकार, रिहायशी इलाकों में बढ़ रहा खतरा - प्रतापनगर हिंदी समाचार

रविवार को जंगली सुअर ने मां और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से घायलों को मुआवजा दिए जाने और जंगली सुअरों से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

जंगली सूअर के हमले से मां-बेटी घायल

By

Published : Nov 4, 2019, 9:33 AM IST

प्रतापनगर:ओखला गांव में रविवार को एक जंगली सुअर ने मां-बेटी पर हमला करके दोनों को घायल कर दिया था. जिसके बाद दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से इलाज के लिए सीएचसी लंबगांव लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बेटी के सिर में 32 और उसकी मां के सिर में 34 टांके लगाने के बाद दोनों को वापस भेज दिया.

बता दें कि रविवार को जंगली सुअर ने मां और बेटी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उधर ग्रामीणों का कहना है कि, पिछले कई दिनों से इलाके में जंगली सुअरों का आतंक है. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने खेत की तरफ जाना बंद कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस विषय में अवगत किया गया है, जिसके बाद सुअर पकड़ने के लिए टीम भेजी गई है, लेकिन ये टीम सिर्फ सड़कों पर गश्त करती रहती है, आगे की कोई कार्रवाई नहीं करती.

जंगली सूअर के हमले से मां-बेटी घायल

ये भी पढ़ें: विकासनगर: कोरूवा गांव में 45 साल बाद हुई थाती-माटी देवी की पूजा, ये है मान्यता

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि टीम ने अभी तक एक भी सुअर नहीं पकड़ा है. लोगों का कहना है कि गांव में जंगली सुअरों का आतंक काफी बढ़ गया है, जिससे उनके खेतों को नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही लोगों पर भी खतरा मंडरा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने और जंगली सुअरों के आतंक से जल्द निजात दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details