उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 29, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 9:25 PM IST

ETV Bharat / state

वाटर क्वीन बिलकिस मीर ने टिहरी झील में लिया बोटिंग का आनंद, रेसकोर्स को बताया बेहद शानदार

करीब 42 वर्ग किमी में फैली टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स के लिए बेहतर स्थान बन सकता है. यह बात अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग एंड कैनोइंग खिलाड़ी बिलकिस मीर ने कही. साथ ही टिहरी झील में अंतरराष्ट्रीय स्तर के वाटर स्पोर्ट्स को लेकर राज्य सरकार को कुछ सुझाव भी दिए.

Bilquis mir in Tehri
वाटर क्वीन बिलकिस मीर

वाटर क्वीन बिलकिस मीर ने टिहरी झील में लिया बोटिंग का आनंद.

टिहरी: अंतरराष्ट्रीय कयाकिंग एंड कैनोइंग (नौका चालक) खिलाड़ी और नेशनल कयाकिंग एंड कैनोइंग फेडरेशन की अध्यक्ष बिलकिस मीर ने टिहरी झील बोटिंग का आनंद लिया. इस दौरान बिलकिस मीर ने कहा कि टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स के लिए देश के बेहतरीन स्थलों में से एक है. पहली बार यहां पर नेशनल इवेंट हो रहा है. आने वाले समय में फेडरेशन यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं कराने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि बिलकिस मीर जम्मू कश्मीर से कैनोइंग की पहली अंतरराष्ट्रीय महिला काइऐकर (नौका चालक) और पहली इंटरनेशनल जज हैं. उन्हें देश की वाटर क्वीन (Water Queen Bilquis mir) के नाम से भी जाना जाता है. टिहरी पहुंचीं बिलकिस मीर ने बताया कि उन्होंने देश और दुनियाभर में कई अंतरराष्ट्रीय वाटर स्पोर्ट्स में प्रतिभाग किया है, लेकिन टिहरी झील जैसी संभावनाएं कहीं नहीं दिखी. यहां पर 42 वर्ग किमी की झील वाटर स्पोर्ट्स का अंतरराष्ट्रीय केंद्र बन सकती है.

उन्होंने कहा कि देश में वाटर स्पोर्ट्स के लिए मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर और केरल में बेहतर माहौल है, लेकिन टिहरी झील इन सबसे ऊपर है. यहां का रेसकोर्स बेहद शानदार है. इस बार यहां पर नेशनल इवेंट हो रहा है. आने वाले समय में यहां पर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. दुनियाभर के खिलाड़ियों के आने से टिहरी झील वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा.

बिलकिस मीर (International water sports coach Bilquis mir) ने कहा कि इस बार टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप (Tehri Water Sports Cup) में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी खेल रहे हैं. जिसका लाभ स्थानीय युवाओं को भी मिलेगा. स्थानीय युवाओं को यहां पर प्रशिक्षित किया जाए तो वो अंतरराष्ट्रीय पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि देशभर से खिलाड़ी और दर्शक यहां पर आएंगे तो टिहरी झील में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. बिलकिस मीर का कहना है कि सरकार को यहां पर वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए. हमारी फेडरेशन भी टिहरी झील में इंटरनेशनल इवेंट कराने के लिए प्रयास करेगी. टिहरी झील अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए सबसे अच्छी जगह है.
ये भी पढ़ेंःटिहरी झील में वाटर स्पोर्ट्स कप का आगाज, ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की तय होगी रैंकिग

स्पोर्ट्स कप के दूसरे दिन इन्होंने जीता मेडलःटिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप के तहत हुए फोर्थ रैंकिंग ओपन कैनो (डोंगी) स्प्रिंट सीनियर पुरुष और महिला वर्ग चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा. प्रतियोगिता में सेना और आईटीबीपी के खिलाड़ियों का जलवा रहा. दूसरे दिन 500 मीटर की स्पर्धाएं आयोजित की गई. विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.

उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तराखंड कयाकिंग व केनोइंग एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन 500 मीटर कयाकिंग के 2 महिला वर्ग में आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश प्रथम, दिल्ली की कोमल बिष्ट द्वितीय, मध्यप्रदेश की सुषमा वर्मा तृतीय रहीं. कैनोइंग सी 2 महिला वर्ग में मध्यप्रदेश के अचोई बम संतोंबी देवी प्रथम, दिल्ली की ठाजमाम्बी चानू द्वितीय, आईटीबीपी की मीरा दास तृतीय रहीं.

कयाकिंग के 4 महिला वर्ग में दिल्ली की कोमल बिष्ट प्रथम, एमपी की दीपाली द्वितीय, आईटीबीपी की करिश्मा सुरेश तृतीय रही. कैनोइंग सी 4 महिला वर्ग में एमपी की दीपा राजपूत प्रथम, दिल्ली की ठाजमाम्बी चानू द्वितीय, आईटीबीपी की गायत्री साहू तृतीय रही. कैनोइंग सी 4 पुरुष वर्ग भारतीय नौसेना के बादल कुमार प्रथम, सेना के केशवा द्वितीय, आईटीबीपी के अजब सिंह तृतीय रहे.

Last Updated : Dec 29, 2022, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details