उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खतरे के निशान के पास पहुंचा टिहरी झील का जलस्तर, आसपास के ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ी - मवेशियों के लिए भी खतरा

धनोल्टी में लगातार हो रही बारिश से ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त है. भारी बारिश से टिहरी झील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर पहुंच चुका है.

टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 827 आर एल मीटर.

By

Published : Oct 1, 2019, 2:45 PM IST

धनोल्टी:पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से टिहरी झील का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. वर्तमान में टिहरी छील का जलस्तर 827.45 आर एल मीटर के पार पहुंचने पर बांध प्रशासन को 828 आर एल मीटर तक भरने की ही अनुमति दी गई है.

यह भी पढ़ें:कुपोषण को मात देने के लिए लाखों लोगों तक पहुंची उत्तराखंड सरकार

वहीं, जरूरत पड़ने पर जिलाधिकारी की ओर से बांध प्रशासन को 830 आर एल मीटर तक भरने की अनुमति दी जा सकती है. साथ ही लगातार बढ़ रहे जलस्तर से झील से सटे इलाकों में ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

टिहरी झील का जलस्तर पहुंचा 827 आर एल मीटर.

झील का जलस्तर गांव के पास आने से मवेशियों के लिए भी खतरा बनता जा रहा है. वहीं, गांव के नीचे भूस्खलन होने से ग्रामीण दहशत में हैं. फिलहाल टिहरी बांध से 541 क्यूमैक्स पानी छोड़ा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details