उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होटल ताज के प्रबंधन का हठ, सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को लौटाया - टिहरी ताज होटल कोरोना अपडेट

टिहरी के मशहूर होटल ताज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी होटल प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा. मंगलवार को होटल के अन्य कर्मचरियों का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल प्रशासन ने होटल के अंदर नहीं आने दिया.

Tehri
टिहरी

By

Published : Mar 31, 2021, 7:33 AM IST

टिहरीःहोटल ताज में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद होटल को 2 दिन के लिए बंद किया गया था. मंगलवार को होटल के अन्य स्टाफ का सैंपल लेने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम को होटल के सुरक्षा कर्मियों ने अंदर नहीं आने दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा.

नरेंद्र नगर तहसील के अंतर्गत ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर सिंगथाली में स्थित ताज होटल में लगातार कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक ताज होटल में अभी तक 97 में से 83 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य स्टाफ और पर्यटकों का सैंपल लेने गई तो होटल के सुरक्षाकर्मियों टीम को होटल के गेट पर ही रोक दिया. काफी इंतजार करने के बाद भी टीम को अंदर नहीं जाने दिया तो टीम वापस लौट गई.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इन 12 राज्यों से आने वाले लोगों को लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट, SOP जारी

खास बात ये है कि होटल के 83 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भी होटल पर प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं नजर आ रहा है. चिंता की बात ये है कि होटल में ठहरे पर्यटक अब दूसरे होटलों में शिफ्ट हो गए हैं. टिहरी प्रशासन ने भी ताज को छोड़ चुके कुछ पर्यटकों की ही कोरोना जांच की है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग लगातार होटल के अन्य कर्मचारियों की कोरोना जांच करने की कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details