टिहरी: जिला प्रशासन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. झील के किनारे सड़क निर्माण कार्य का मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.
बता दें कि टिहरी की कोटी कॉलोनी के पास झील के किनारे पहाड़ी को काटन का काम चल रहा है. जिसका मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.
इसी तरह जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में जैसे भलड़ियाना स्यासु,नगुण, पिलखी आदि जगहों पर खुलेआम एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
वहीं, हैरानी की बात है कि बांध परियोजना के अधिकारी भी रोजना इस मार्ग से गुजरते हैं.