उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा, ताक पर रखे NGT के नियम

झील के किनारे सड़क निर्माण कार्य का मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.बता दें कि टिहरी की कोटी कॉलोनी के पास झील के किनारे पहाड़ी को काटन का काम चल रहा है. जिसका मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.

टिहरी झील

By

Published : Nov 6, 2019, 11:54 PM IST

टिहरी: जिला प्रशासन और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. झील के किनारे सड़क निर्माण कार्य का मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.
बता दें कि टिहरी की कोटी कॉलोनी के पास झील के किनारे पहाड़ी को काटन का काम चल रहा है. जिसका मलबा टिहरी झील में डाला जा रहा है.

इसी तरह जिले के अलग- अलग क्षेत्रों में जैसे भलड़ियाना स्यासु,नगुण, पिलखी आदि जगहों पर खुलेआम एनजीटी के मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.
वहीं, हैरानी की बात है कि बांध परियोजना के अधिकारी भी रोजना इस मार्ग से गुजरते हैं.

टिहरी झील में डाला जा रहा मलबा.

ये भी पढ़ें:टिहरीः प्रसव के बाद वोट देने पहुंची क्षेत्र पंचायत सदस्य, चर्चा का विषय बनी

लेकिन, उनकी नजर भी इस पर नहीं पड़ती. जबकि, जिला प्रशासन औऱ एनजीटी ने सख्त निर्देश दिए है कि किसी भी प्रकार का मलबा झील में नहीं डाला जाए. साथ ही जो भी मानकों का उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम जिलाधिकारी का कहना है कि कमेटी का गठन कर इस मामले की जांच की जाएगी. साथ ही जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा और खिलाफ एनजीटी मानकों के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details