धनोल्टी:प्रदेश के मुखिया एक ओर जहां जीरो टॉलरेंस की सरकार का दावे करते हैं. वहीं, अभी भी प्रदेश में ऐसे कई शहर हैं जहां पर लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. महकमा किस कदर मुखिया के दावों की पोल खोल रहा है यह बात वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखी जा सकती है.
बता दें कि शहर के जौनपुर विकासखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार थत्यूड़ में इन दिनों सड़क पर पेन्टिंग पैच भरने का कार्य जारी है. जिससे सड़क की खराब दुर्दशा को ठीक किया जा सके, लेकिन पहले ही दिन पेन्टिंग पैच का कार्य शुरू होते ही सोशल मीडिया पर खराब पेन्टिंग पैच से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.