उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक के बाहर हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, संक्रमण का खतरा बढ़ा

कंडीसौड़ तहसील की यूबीआई छाम शाखा के बाहर लोगों के लिए ना तो साबुन है, ना ही हैंडवॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. हालत ये है कि लोगों के खड़े होने के लिए गोले भी नहीं बनाए गए हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

By

Published : May 7, 2020, 2:45 PM IST

धनौल्टी: कोरोना से बचाव को लेकर भले ही सरकार ने गाइडलाइन जारी की हो, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी कब किस पर भारी पड़ जाए इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. ताजा मामला कंडीसौड़ तहसील की यूबीआई छाम शाखा से जुड़ा है. यहां लोग बैंक के बाहर बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए भीड़ लगा रहे हैं. मामले में बैंक और पुलिस प्रशासन भी मौन हैं.

दरअसल, बैंक के बाहर लोगों के लिए ना तो साबुन हैं, ना ही हैंडवॉश और सैनिटाइजर की व्यवस्था. लोगों के खड़े होने के लिए गोले भी नहीं बनाए गए हैं. दूसरी ओर बैंक के बाहर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं किया गया है. इस कारण महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सरकार की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी प्रतिष्ठानों के बाहर लोगों के लिए साबुन, पानी, सैनिटाइजर आदि की सुविधा आवश्यक रूप से रखें. लेकिन, सरकार की ओर से जारी नियमों का पालन ना करने की खबर प्रशासन को कानों-कान तक नहीं है. प्रशासन और बैंक की लापरवाही का खामियाजा कभी भी लोगों को भारी पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details