उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरीः कंडीसौड़ में ग्रामीणों ने रुकवाया ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य, किया प्रदर्शन - एबीसीआई कंपनी के निर्माण कार्य

टिहरी के कंडीसौड़ के ग्रामीणों ने बुधवार सुबह NH-94 पर चल रहे ऑलवेदर रोड का निर्माण कार्य रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कंपनी ने उनकी पेयजल लाइन और सिंचाई गूल को क्षतिग्रस्त कर दिया है. जिस कारण उनको पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.

Villagers Demonstration
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 2, 2022, 7:54 PM IST

धनौल्टीःबदरीनाथ, केदारनाथ धाम के कपाट खुनले की तिथि घोषित हो चुकी है. यात्रा की तैयारियों को लेकर टिहरी प्रशासन खाका तैयार करने में जुट गया है. चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कटिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश प्रशासन द्वारा निर्माण कंपनी को दिए गए हैं. लेकिन बुधवार को कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत खांड के ग्रामीणों द्वारा सुबह ढिकियारा गाड़ के पास NH-94 पर एबीसीआई कंपनी के निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण के दौरान उनकी सिंचाई गूल व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके कारण एक गांव में पेयजल आपूर्ति ठप है. दूसरी ओर सिंचाई गूल टूटने से उनकी सैकड़ों नाली भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच चुकी है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बीआरओ व कंपनी के अधिकारियों से पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिस कारण मजबूरन ग्रामीणों को कार्य रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः निर्माणाधीन रेल सुरंग से सूखा रुद्रप्रयाग का प्राकृतिक जल स्रोत, लोग चिंतित

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कंडीसौड़ तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बीआरओ व कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया, जिसके बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी कि एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों की पेयजल लाइन को ठीक करवाकर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी और जब तक पेयजल शुरू नहीं होता तब तक ग्रामीणों को टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. साथ ही सिंचाई गूल को लेकर कहा कि 12 मार्च तक प्रशासन, बीआरओ, सिंचाई विभाग व कंपनी के द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा. इसके बाद समाधान निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details