धनौल्टीःबदरीनाथ, केदारनाथ धाम के कपाट खुनले की तिथि घोषित हो चुकी है. यात्रा की तैयारियों को लेकर टिहरी प्रशासन खाका तैयार करने में जुट गया है. चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह कटिंग कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश प्रशासन द्वारा निर्माण कंपनी को दिए गए हैं. लेकिन बुधवार को कंडीसौड़ तहसील के अंतर्गत खांड के ग्रामीणों द्वारा सुबह ढिकियारा गाड़ के पास NH-94 पर एबीसीआई कंपनी के निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.
ग्रामीणों का कहना है कि रोड निर्माण के दौरान उनकी सिंचाई गूल व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके कारण एक गांव में पेयजल आपूर्ति ठप है. दूसरी ओर सिंचाई गूल टूटने से उनकी सैकड़ों नाली भूमि बंजर होने के कगार पर पहुंच चुकी है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार बीआरओ व कंपनी के अधिकारियों से पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया. जिस कारण मजबूरन ग्रामीणों को कार्य रोकना पड़ा.