टिहरी:कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को टिहरी में ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा. टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम रौलाकोट के ग्रामीण डोबरा चांठी पुल के समीप विस्थापन की मांग को लेकर बीते एक महीने से धरने पर बैठे हुए हैं. रविवार को डोबरा चांठी पुल से गुजरते समय ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को रोक दिया.
टिहरी: नाराज ग्रामीणों ने मंत्री हरक सिंह रावत का रोका काफिला, झेलना पड़ा विरोध
टिहरी में विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीणों ने हरक सिंह रावत के काफिले को रोक दिया. इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा.
ये भी पढ़ें:घर में बसाई पुरानी टिहरी, विस्थापन के जख्म पर लगाया मरहम
दरअसल, हरक सिंह रावत अपने परिवार के साथ निजी यात्रा पर सेम मुखेम जा रहे थे. जैसे ही हरक सिंह रावत का काफिला डोबरा चांठी के पास पहुंचा. वहां धरना दे रहे ग्रामीणों ने उन्हें रोक दिया. ग्रामीणों के आक्रोश के चलते हरक सिंह रावत का काफिला वापस डोबरा आया और वहां से भालड़ियाना होते हुए सेम मुखेम के लिए रवाना हुआ. इस दौरान स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण कोई बात को सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विस्थापन नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा.
TAGGED:
Harak Singh Rawat