उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने मांगों को लेकर डीएम को भेजा ज्ञापन, दी अनिश्चितकालीन धरने चेतावनी

ग्राम पंचायत रोला कोर्ट के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

protest
डीएम को भेजा ज्ञापन

By

Published : Oct 13, 2020, 1:40 PM IST

प्रतापनगर:ग्राम पंचायत रोला कोर्ट के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही ग्रामीणों ने मांग पूरी न होने पर 15 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दी है.

बता दें कि, ग्राम पंचायत रोलाकोट के ग्रामीणों ने एक आपातकाल बैठक की. जिसमें उन्होंने अपनी मांगों को लेकर डीएम टिहरी को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन में उन्होंने रोलाकोट को विस्थापन की मांग की है.

पढ़ें:ऐतिहासिक मॉल रोड के अस्तित्व को बचाने में जुटा लोक निर्माण विभाग

ग्रामीणों का कहना है कि,सालों से वह शासन-प्रशासन से विस्थापन का मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक उनकी कई सुनवाई नहीं हुई है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने रोलाकोट के प्रधान आशीष डंगवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक थपलियाल और सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी के नेतृत्व में एक आपातकाल बैठक आहूत की. जिसमें यह निर्णय लिया कि यदि 15 अक्टूबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे उस दिन से डोबरा चांठी पुल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे. जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details