टिहरी:बीते बुधवार को गेदिया गांव निवासी एक बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसको लेकर ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए धरना दिया. मौके पर पहुंचे पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन भी भेजा है.
ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के लिए मांगा मुआवजा, DM को भेजा ज्ञापन
बीते बुधवार को चंबा-गुनोगी सड़क मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से गुनोगी गांव के युवक की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए शुक्रवार को धरना दिया. मौके पर पहुंचे पीएमजीएसवाई के अधिकारियों का ग्रामीणों ने घेराव कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की.
पढ़ें:गोरखपुर कारागार पहुंचा HIV संक्रमण, 9 कैदी मिले पॉजिटिव
बता दें कि, चंबा-गुनोगी-सौड़ मोटर मार्ग पर बीते दिनों हुई दुर्घटना से नाराज गुनोगी गांव के ग्रामीण शुक्रवार को दुर्घटना स्थल पर एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने दुर्घटना की वजह सड़क का खस्ताहाल होना बताया. ग्राम प्रधान खेमाननंद कोठारी, ग्रामीण सोम प्रकाश कोठारी ने कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों से कई बार खस्ताहाल सड़क के डामरीकरण करने की मांग की गई. लेकिन विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. विभागीय लापरवाही की वजह से सड़क पर बने गड्ढे के कारण मोटर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें गुनोगी गांव के विजय उनियाल की मौत हो गई. धरना स्थल पर पहुंचे पीएमजीएसवाई के एई एसके सिंह और जेई शुभम नौटियाल का ग्रामीणों ने घेराव कर मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है.