टिहरी: जिले के प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबगांव के समीप जलकुर नदी पर करोड़ों रुपए की लागत से झूला पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. लोगों ने पुल निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि पुल की रेलिंग उखड़ने लगी है. ये हालत तब है जब पुल पर लोगों का आवागमन भी शुरू नहीं हुआ है. पुल पीपीलोगी सहित कई गांवों को जोड़ने वाला है.
रानी पोखरी पुल टूटने के बाद उत्तराखंड सरकार ने सभी पुलों की जांच करने के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद अधिकारी नव निर्माण की गुणवत्ता को लेकर बेपरवाह बने हुए हैं. वहीं, प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लंबगांव के समीप जलकुर नदी पर बन रहे झूला पुल के निर्माण की जांच आसपास के ग्रामीण बार-बार कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी की ऊंची पकड़ और रसूख के चलते अधिकारी जांच करने से कतरा रहे हैं.