टिहरी:जहां प्रदेश सरकार खनन माफिया पर नकेल कसने के काम कर रही है. वहीं, टिहरी जिले में खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं. इसकी बानगी प्रतापनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भरपूर स्यालगी में देखने को मिलती है. जहां गुपचुप तरीके से ग्रामीणों के खेतों से नदी में जाने के लिए जेसीबी और पोकलैंड मशीन से रास्ता बनाया रहा था. ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इस कार्य को रुकवा दिया.
ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति के जेसीबी को उनके खेतों में उतारा गया. खनन माफिया ने उनके रास्ते, नहर, खेती और ग्राम पंचायत की भूमि को तबाह कर दिया है. वहीं, ग्रामीणों के विरोध के बाद भी कोई ठेकेदार मौके पर नहीं आया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना ही ग्राम पंचायत की भूमि पर अवैध रूप से कटान किया गया है और नदी पर जाने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है.