उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसंत मेले को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, एडीएम का किया घेराव - एसडीएम पुरोला न्यूज

ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बसंत मेले की अनुमति नहीं दी गई तो वे उंग्र आंदोलन करेंगे.

purola
पुरोला

By

Published : Jan 27, 2020, 9:27 PM IST

पुरोला:बसंत मेले के आयोजन पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ तहसील में प्रदर्शन कर एसडीए का करीब चार घंटे तक घेराव किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एसडीएम ने मेले की अनुमति नहीं दी तो वे पुरोला में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर देंगे. इनता ही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि मेले में व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ मारपीट भी धमकी दी है.

बीते तीन सालों से नगर पंचायत पुरोला के मिनी स्टेडियम में बसंत मेले का आयोजन किया जा रहा है. नगर पंचायत ने इस बार भी मेले की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन स्थानीय व्यापारियों के विरोध चलते एसडीएम ने मेले की अनुमति निरस्त कर दी. इसको लेकर सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम से मिलने की कोशिशि की. लेकिन तहसील में मौजूद अधिकारी ने कहा कि एसडीएम किसी काम से बाहर गए हुए है. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है और तहसील परिसर में ही हंगामा किया.

पढ़ें- वैज्ञानिक कीर्ति कुमार को बनाया गया 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड अंबेसडर

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम का करीब चार घंटे तक घेराव भी किया. लेकिन एसडीएम ने उनकी कोई बात नहीं सुनी. प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी भी की. काफी देर के हंगाम के बाद प्रर्दशनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे पुरोल में चक्का जाम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details