पुरोला:बसंत मेले के आयोजन पर स्थानीय प्रशासन ने रोक लगा दी है. इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ तहसील में प्रदर्शन कर एसडीए का करीब चार घंटे तक घेराव किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि एसडीएम ने मेले की अनुमति नहीं दी तो वे पुरोला में अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर देंगे. इनता ही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि मेले में व्यापार करने वाले व्यापारियों के साथ मारपीट भी धमकी दी है.
बीते तीन सालों से नगर पंचायत पुरोला के मिनी स्टेडियम में बसंत मेले का आयोजन किया जा रहा है. नगर पंचायत ने इस बार भी मेले की तैयारियां पूरी कर ली थी, लेकिन स्थानीय व्यापारियों के विरोध चलते एसडीएम ने मेले की अनुमति निरस्त कर दी. इसको लेकर सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने एसडीएम से मिलने की कोशिशि की. लेकिन तहसील में मौजूद अधिकारी ने कहा कि एसडीएम किसी काम से बाहर गए हुए है. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है और तहसील परिसर में ही हंगामा किया.