उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी झील के किनारे ग्रामीणों का धरना, लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप - Villagers protest on the banks of Tehri lake

टिहरी झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीण धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने टिहरी विधायक एवं सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही ग्रामीणों ने पुनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाया.

Etv BharaVillagers protest on the banks of Tehri laket
टिहरी झील के किनारे ग्रामीणों का धरना

By

Published : Sep 4, 2022, 3:32 PM IST

टिहरी:विस्थापन का मांग को लेकर उठड़, पीपोला के ग्रामीण लगातार आंदोलरत (Villagers sit on dharna for displacement demand) हैं. आज भी टिहरी झील के किनारे विस्थापन की मांग को लेकर धरने पर बैठ ग्रामीणों ने टिहरी विधायक एवं सासंद के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against Tehri MLA and MP) की.

धरने पर बैठे ग्रामीणों ने टिहरी के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि विधायक और सांसद हमारी सुध लेने को तैयार नहीं हैं. जिसके कारण आज गांव के ग्रामीण विस्थापन की मांग को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. ग्रामीणों को मजबूरन विस्थापन की मांग के लिए टिहरी झील के किनारे धरने (Villagers sit on dharna on banks of Tehri Lake) पर बैठना पड़ रहा है.

टिहरी झील के किनारे ग्रामीणों का धरना

पढे़ं-कोट भ्रामरी मंदिर में CM धामी ने मेले का किया शुभारंभ, विधानसभा भर्ती मामले पर साधी चुप्पी

ग्रामीणों ने कहा हमारे जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणों की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं रह गया है. ग्रामीणों का कहना है कि पुनर्वास विभाग (rehabilitation department) और टिहरी बांध परियोजना के द्वारा इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. गांव के ही कुछ लोगों को पुनर्वास विभाग ने विस्थापित कर दिया है. कई ग्रामीणों को छोड़ दिया गया. जिसके कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details