टिहरी: जिले के ग्रामीणों ने विश्व बैंक आपदा खंड के अधिकारियों पर मनमर्जी से कार्य करने का आरोप लगाया है. आरोप है कि अधिकारी टिहरी के थौलधार ब्लाॅक के डोबरा-भल्डियाना मोटर मार्ग के स्वीकृत स्थान पर सुरक्षारत्मक कार्य कराने के बजाए किसी अन्यत्र स्थान पर कार्य कराने में लगे हुए हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की और इसके विरोध में बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों ने विश्व बैंक आपदा खंड पर आरोप लगाया है कि उस स्थान पर सुरक्षा कार्य नहीं हो रहा है, जहां पर भू-धंसाव हुआ था. DM के निरीक्षण के बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी कर किसी ऐसे स्थान पर कार्य कर रहे हैं, जहां सुरक्षा की जरूरत ही नहीं है. वहीं, DM ने निर्माणदायी विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि काम में जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिसकी गलती पाई जाएगी उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.