उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी में शराब के नए ठेके का जबरदस्त विरोध, लोगों के आगे झुका मालिक, बंद करेगा दुकान - ईटीवी भारत उत्तराखंड

Villagers protest in Tehri हटवाल गांव में ग्रामीण शराब का ठेका खोलने के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं. ग्रामीणों के गुस्से और विरोध को देखते हुए शराब ठेका मालिक ने दुकान बंद करने का फैसला लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 2, 2023, 1:25 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:54 PM IST

टिहरी में शराब के नए ठेके का जबरदस्त विरोध

टिहरी:सकलाना के हटवाल गांव में शराब का नया ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए हैं. आकोशित लोगों ने ठेके के बाहर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के तीखे तेवरों को देखते हुए ठेका मालिक ने दुकान बंद करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ.

ग्रामीणों ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी:बता दें कि सकलाना क्षेत्र के हटवाल गांव में शराब का नया ठेका खोला गया. इस बात की भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए और उन्होंने चौबीस घंटे के भीतर ठेका बंद न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. सकलाना क्षेत्र के हटवाल गाय, उनियाल गाव. सत्यों हवेली, पुजार गांव, मरोड़ा, बनाली, खेतू, रिंगालगढ़ सहित कई गांव के युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में ठेके के बाहर डेरा जमाकर बैठ गए और जमकर प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों को शांत कराने पहुंचा प्रशासन:लोगों ने कहा कि यहां ठेका खोले जाने से नशे के प्रचलन को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आसानी से आ जाएगी. ठेका खोले जाने की कोई सूचना ग्राम पंचायत को नहीं दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद तहसीलदार धनोल्टी राजेंद्र प्रसाद ममगाईं और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में प्रशासन से ठेके को तुरंत बंद करने की मांग की.
ये भी पढ़ें:सफाई कर्मियों ने हरिद्वार नगर निगम में किया हंगामा, सुरक्षाकर्मी के साथ हुई झड़प, कार्यालय छोड़कर गए नगर आयुक्त

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब का ठेका खुलने से विशेषकर युवा वर्ग नशेड़ी बन जाएगा, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि लोगों के विरोध को देखते हुए ठेका मालिक ने दुकान बंद कर दी है. विरोध जताने वालों में प्रधान सुनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रायत, कमलेश सकलानी, विजेंदर, सरोप सिंह नेगी, गौरव तिवाड़ी, अखिलेश उनियाल, गंभीर सिंह नेगी, राजपाल, हुकम सिंह, सुरेंद्र सिंह, गोविंद सिंह वचन सिंह आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें:आज टिहरी डीएम के सामने होगी नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन की पेशी, मनमानी का आरोप लगाकर धरने पर बैठे हैं छात्र

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details