उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील में बैखौफ खनन कर रहे माफिया, ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप - Corona lockdown

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन माफिया जिला प्रशासन के साथ मिलकर खुलेआम खनन करने में लगे हैं, इसलिए अभी तक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Tehri Garhwal
टिहरी झील में खनन माफिया कर रहे खुले आम खनन

By

Published : Jul 10, 2020, 10:04 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 12:52 PM IST

टिहरी: लॉकडाउन का फायदा उठा कर टिहरी झील के किनारे प्रतिबंधित एरिया से लगातार खनन माफिया द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना पूर्व में कई बार ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दी जा चुकी है, लेकिन प्रशासन कि ओर से अब तक खनन माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, इसी को देखते हुए अब ग्रामीणों ने प्रशासन पर खनन माफिया के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.

टिहरी झील में बैखौफ खनन कर रहे माफिया.

बता दें कि लॉकडाउन में खनन माफिया के द्वारा खुले आम टिहरी झील के किनारे 865 आर एल मीटर से नीचे प्रतिबंधित एरिया के बोल्डर निकालकर अवैध खनन किया जा रहा है, और इन पत्थरों को निकालकर डोबरा के पास डंपिंग किया जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन को पता होने के बाद भी इन खनन माफिया पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

वहीं, इस पर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि झील किनारे लॉकडाउन के समय से अवैध खनन किया जा रहा है, जिसकी सूचना पूर्व में ही ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दी गई है, लेकिन प्रशासन के अधिकारी मौके पर तो आए पर अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. ग्रामीणों प्रशासन पर ठेकेदार के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि अभी तक कई ट्रक पत्थर यहां से जा चुके हैं, जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है.

पढ़े-शासन में अधिकारियों की कारस्तानी से मचा हड़कंप, वन विभाग में तबादलों का आदेश निरस्त

ग्रामीणों ने बताया कि जब गांव के ग्रामीण खनन व चुगान के लिए फाइल लगाते हैं, तो उनको नियम कानून का हवाला देकर किनारे कर दिया जाता हैं, लेकिन जब खनन माफिया बिना अनुमति लिए और खनन नीतियों को ताक पर रख कर खुलेआम खनन करते है तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं कि जाती है. आश्चर्य की बात तो ये है कि जहां पर खुलेआम खनन किया जा रहा है, वहां से जिला मुख्यालय की दूरी मात्र 30 किलोमीटर है फिर भी खनन माफिया के मन में जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है.

पढ़े-सीआईएससीई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

ऐसे में ग्रामीणों ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि खनन माफिया जिला प्रशासन के साथ मिलकर खुलेआम खनन करने में लगे हैं, इसलिए अभी तक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Last Updated : Jul 11, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details