उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भल्डगांव के ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी, विस्थापन की मांग पर चेताया, प्रशासन ने लिया संज्ञान - Tehri Gurgaon Displacement News

भल्डगांव के ग्रामीणों ने पुनर्वास विभाग और टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों पर नियमों की हिलाहवाली करने का आरोप लगाया है. जिसके कारण उनका विस्थापन नहीं हो पा रहा है. विस्थापन की मांग को लेकर ग्रामीण 8 दिन से धरने पर बैठ हैं. ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग पर कार्रवाई न होने पर जल समाधि की चेतावनी दी है.

Tehri Bhaldgaon Displacement
भल्डगांव के ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी

By

Published : Jul 29, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Jul 29, 2023, 10:29 PM IST

भल्डगांव के ग्रामीणों ने दी जल समाधि की चेतावनी

टिहरी: लगातर हो रही बारिश से भल्डगांव के ग्रामीण दहशत में है. भल्डडगांव के ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग को लेकर 8 दिनों से गांव के नीचे टिहरी डैम की झील के किनारे मोर्चा खोला है.टिहरी झील का जलस्तर भी हर दिन बढ़ रहा है. झील का पानी आज रात तक धरनास्थल तक पहुंच जाएगा. जिससे धरने पर बैठे ग्रामीणों की जान माल को नुकसान हो सकता है.

सामाजिक कार्यकर्ता सागर भंडारी ने कहा 8 दिनों से विस्थापन की मांग को लेकर टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठे हैं. शासन प्रशासन की तरफ से अभी तक विस्थापन के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी दी की अगर शाम तक विस्थापन से संबंधित कार्रवाई नहीं की गई तो कल सुबह सभी ग्रामीण झील समाधि लेंगे.

पढ़ें-टिहरी में फिर आया आफत का मलबा, कई घरों को नुकसान, चमियाला बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग बंद

ग्रामीणों ने कहा अगर गांव के सर्वे के लिए कमेटी बनाई जाती है तो उस कमेटी में टीएचडीसी के अधिकारियों व कर्मचारी नहीं होने चाहिए. जिला प्रशासन अलग से अपनी एक सर्वे कमेटी बनाये. उसी कमेटी से गांव का सर्वे करवाया जाये.भल्डगांव के पूर्व प्रधान कमल सिंह के साथ साथ ग्रामीण महिलाओं ने कहा हमें धरना स्थल पर बैठे 8 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक ना तो जिलाधिकारी और न ही पुनर्वास विभाग व टीएचडीसी के किसी भी अधिकारी ने हमारी मांगें सुनी हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कल सुबह टिहरी झील में जल समाधि लेंगे. जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

पढ़ें-Landslide in Tehri: टिहरी के घनसाली में भयानक भूस्खलन, मलबे में दबे चार मकान

एशिया के सबसे बड़े टिहरी डैम की झील के कारण भल्डगांव के ग्रामीण दहशत में हैं. बता दें आजकल लगातार हो रही बारिश से टिहरी झील के बढ़ते जल स्तर के चलते भल्डगांव में भूस्खलन हो रहा है.बढ़ते जलस्तर के कारण भल्डडगांव की जमीन भी धंस रही है. लगातार हो रही बारिश से मकानों में दरारें पड़ने लगी हैं. जिससे ग्रामीणों दहशत में हैं. यही कारण है कि ग्रामीण लंबे समय से विस्थापन की मांग कर रहे हैं.

प्रशासन ने लिया संज्ञान:टिहरी डीएम/ पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुनर्वास विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को ग्रामीणों से वार्ता करने के लिए मौके पर भेजा है. पुनर्वास विभाग और जिला प्रशासन की टीम कल भी और आज भी ग्रामीणों से बात करने के लिए मौके पर है. उन्होंने कहा ग्रामीणों की जो भी मांग है उस बारे में टीएचडीसी के अधिकारियों से बात करा कर समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे. साथ ही उत्तरकाशी जिला प्रशासन से भी हमारी बात हो रही है. जल्दी ही पुनर्वास विभाग, टिहरी जिला प्रशासन,टीएचडीसी और ग्रामीणों की एक बैठक की जाएगी. जिसमें सभी समस्याओं का समाधान के लिए रास्ता निकाला जाएगा. साथ ही इस बीच हम एक कमेटी बनाने जा रहे हैं जो गांव सर्वे करने का काम करेगी. साथ ही पुनर्वास विभाग में जो लटके मामले हैं उनका समाधान किया जाएगा.

Last Updated : Jul 29, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details