प्रतापनगर:कुछ दिन पहले प्रतापनगर के देवल ग्राम पंचायत में आदमखोर बाघ ने बालिका (8वर्ष) को अपना शिकार बनाया था. इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट ने बालिका के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने डीएम टिहरी को फोन कर आदमखोर बाघ को मारने की मांग की.
ग्रामीणों ने डीएम से की आदमखोर बाघ को मारने की मांग. फोन पर बात करने के दौरान टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि कंजरवेटर के आदेशों के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. डीएफओ टिहरी ने कहा कि बाघ को पकड़ने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. गांव में तीन पिंजरे लगाए गए हैं. साथ ही दो सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. कंजरवेटर्स के आदेशों के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जल्द बाघ पर काबू पा लिया जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है. शाम पांच बजे के बाद कर्फ्यू जैसे हालात हो रहे हैं. बाघ को दिन और रात को कई बार ग्रामीणों द्वारा देखा जा रहा है.
पढ़ें:बाघ को पकड़ने के लिए सोनकोट के ग्रामीणों का वन चौकी पर प्रदर्शन, पुतला फूंका
बता दें कि, देवल ग्राम पंचायत में बालिका को बाघ ने अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद वन विभाग द्वारा तुरंत एक्शन लिया गया. विभाग द्वारा गांव में तीन पिंजरे और दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए. बाघ की शिकार बालिका के परिजनों को सहायता राशि का 30 प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है. जल्द ही बाकी 70 प्रतिशत भुगतान भी कर दिया जाएगा.