उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल के उद्घाटन पर संकट, ग्रामीणों ने दी बड़ी चेतावनी

चंबा में बन रही टनल से प्रभावित मज्यूड़ के ग्रामीणों ने उद्घाटन न होने की चेतावनी दी है.

Villagers of Mazud affected by Chamba tunnel protest
उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल के उद्घाटन पर मंडराये संकट के बादल

By

Published : Feb 6, 2021, 10:03 PM IST

टिहरी: चंबा में टनल से प्रभावित मज्यूड़ के ग्रामीणों ने आज धरना प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे टनल का उद्घाटन नहीं होने देंगे. ग्रामीणों का कहना है कि टनल के कारण उनके घरों में दरारें पड़ गई हैं.उनके रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मगर आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है. जिसके कारण वे प्रदर्शन कर रहे हैं.

ऑलवेदर रोड के तहत जिले के चंबा शहर में ऑस्ट्रेलियन तकनीक एनएटीएम (न्यू आस्ट्रेलियन टेक्नालॉजिक्स मैथड) से साढ़े चार सौ मीटर लंबी सुरंग बनाई गई है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क पर बनने वाली यह सबसे बड़ी सुरंग है. मगर अब इस टनल के उद्घाटन को लेकर मज्यूड़ के ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मज्यूड़ के ग्रामीणों ने आज मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया.

उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल के उद्घाटन पर मंडराये संकट के बादल

पढ़ें-विजयपाल राणा को वायुसेना में प्रशासन प्रमुख बनाए जाने से गृह जनपद टिहरी में खुशी की लहर

ग्रामीणों ने कहा आज तक न तो उनके घरों में पड़ी दरारों का मुआवजा मिला, न ही उनके क्षतिग्रस्त रास्तों को ठीक किया गया है. जिसके कारण उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है आज तक उन्हें खेतों के एवज में भी कुछ नहीं मिला है.

पढ़ें-पहाड़ों की रानी मसूरी और धनौल्टी में बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे सैलानी

ग्रामीणों के धरने को देखते हुए बीआरओ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए मांगे पूरी करने की बात कही. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे टनल का उद्घाटन नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details