टिहरीःउत्तरकाशी और टिहरी जिले की सीमा पर बसा भल्ड़गांव के ग्रामीणों ने जल समाधि लेने का फैसला दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है. टिहरी डीएम व पुनर्वास निदेशक मयूर दीक्षित के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जल समाधि लेने का फैसला फिलहाल दो दिन के लिए स्थगित कर दिया है. ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन को मंगलवार (1 अगस्त) तक का समय दिया है. उसके बाद बुधवार (2 अगस्त) को जल समाधि लेने की चेतावनी दी है.
भल्ड़गांव के ग्रामीण पुनर्वास की मांग को लेकर पिछले 9 दिन से टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठे हैं. ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर 30 अगस्त को जल समाधि लेने का फैसला लिया था. वहीं, आज (30 अगस्त) टिहरी डीएम व पुनर्वास निदेशक मयुर दीक्षित ने ग्रामीणों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए टिहरी जिले की डुंडा तहसील एसडीएम मीनाक्षी पटवाल, पुनर्वास विभाग से अधिशासी अभियंता धीरेंद्र नेगी और शक्ति चमोली को मौके पर भेजा और ग्रामीणों को जल समाधि लेने से रोका. ग्रामीणों ने डीएम के आश्वासन पर जल समाधि लेने का फैसला फिलहाल दो दिन के लिए टाल दिया है.
ये भी पढ़ेंःपुनर्वास की मांग को लेकर टिहरी झील के किनारे धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन को दी ये चेतावनी