प्रतापनगरः पिछले कई सालों से ग्राम पंचायत ग्रमाण के बाशिदें वोट देने के अधिकार वचिंत है. क्योंकि उन्हें वोट के लिए कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव के नजदीक ही पोलिंग बूथ बनाया जाए.
बता दें कि ग्राम पंचायत ग्रमाण की बागथ बस्ती में करीब 25 से 30 परिवार निवासरत है. वहीं, इस गांव की आबादी करीब 150 है. जिन्होंने विगत कई सालों से मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पोलिंग बूथ गांव से दूर होने की वजह से वह मतदान करने नहीं जाते हैं.