प्रतापनगरःक्षेत्र में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण पूरा प्रतापनगर क्षेत्र अंधेरे में डूब गया था. कई गांवों में बिजली के पोल उखड़ गए थे तो कई जगह तारें टूट गईं थी. आखिरकार विद्युत विभाग की कड़ी मेहनत के बाद लगभग एक सप्ताह बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई, बावजूद उसके आज भी कई गांवों में अंधेरा छाया है.
पिछले 10 दिनों से बिजली न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है. लोगों में विभाग के प्रति भारी नाराजगी है. कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सबल सिंह राणा ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि 10 दिन बीत जाने के बाद भी कई गांव आज भी अंधेरे में हैं.