पुरोला:बसंत मेले के आयोजन को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर पांच खाली शेरा के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम का घेराव कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेले में आए व्यापारियों के साथ मारपीट करने का आरोपी पिछले तीन दिनों से खुलेआम घूम रहा है. लेकिन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो तहसील परिसर में भूख हड़ताल करेंगे.
बीते दिनों बंसत मेले में बाहर से आए हुए व्यापारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट मामले में लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव किया था. एसडीएम द्वारा 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तार करने की बात पर मामला शांत हुआ था. लेकिन मंगलवार को वार्ड नंबर पांच खाली शेरा की पार्षद रजनी के पति बिहारी लाल शाह के साथ आरोपी द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:जौनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर बनी सहमति, हीरामणि गौड़ के नाम पर लगी मुहर