उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम का किया घेराव

बंसत मेले में बाहर से आए हुए व्यापारियों के साथ बीते दिनों मारपीट की घटना हुई थी. मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव किया.

purola
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम का किया घेराव

By

Published : Jan 28, 2020, 7:55 PM IST

Updated : Jan 28, 2020, 10:46 PM IST

पुरोला:बसंत मेले के आयोजन को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को नगर के वार्ड नंबर पांच खाली शेरा के लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम का घेराव कर हंगामा किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मेले में आए व्यापारियों के साथ मारपीट करने का आरोपी पिछले तीन दिनों से खुलेआम घूम रहा है. लेकिन प्रशासन कोई सुध नही ले रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द नहीं हुई तो तहसील परिसर में भूख हड़ताल करेंगे.

ग्रामीणों ने एसडीएम का किया घेराव.

बीते दिनों बंसत मेले में बाहर से आए हुए व्यापारियों के साथ मारपीट की घटना हुई थी. मारपीट मामले में लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को ग्रामीणों ने एसडीएम का घेराव किया था. एसडीएम द्वारा 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तार करने की बात पर मामला शांत हुआ था. लेकिन मंगलवार को वार्ड नंबर पांच खाली शेरा की पार्षद रजनी के पति बिहारी लाल शाह के साथ आरोपी द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर नगर वासियों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा किया.

ये भी पढ़ें:जौनपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष पद पर बनी सहमति, हीरामणि गौड़ के नाम पर लगी मुहर

सामाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने कहा कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 29 जनवरी को भूख हड़ताल करेंगे.नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी का कहना है कि प्रशासन आरोपियों को शह दे रहा है और शहर में बाहरी लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट करवा रहा है. उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन की इस रवैया से लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: टिहरी: हॉस्पिटल में लंबे समय से डॉक्टरों का टोटा, मरीज भटकने को मजबूर

वही, दो दिनों से तहसील परिसर में मच रहे बवाल व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों ने हंगामा किया, लेकिन प्रशासन आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रहा है. जबकि, आरोपी के खिलाफ दो-दो प्राथमिकी एसडीएम के माध्यम से राजस्व प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पास दर्ज है. उपजिलाअधिकारी सोहन सिंह ने बताया कि शांति भंग होने की आशंका को लेकर मेले की परमिशन निरस्त की गई है.

Last Updated : Jan 28, 2020, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details