उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी झील का जलस्तर कम होने से खौफ में ग्रामीण, मंडरा रहा भू-स्खलन का खतरा - टिहरी ईटीवी भारत न्यूज

टिहरी झील का जलस्तर कम होने से आस-पास के गांव में भू-स्खलन का खतरा बढ़ गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि न सरकार और न ही प्रशासन, विस्थापन की मांग पर अमल कर रहा है.

टिहरी झील का जलस्तर कम होने से खौफ में ग्रामीण

By

Published : Nov 23, 2019, 11:23 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 12:06 PM IST

टिहरी:झील का जलस्तर कम होने से आस-पास भू-स्खलन का खतरा मंडराने लगा है. झील के आसपास के गांवों के लिए टिहरी झील नासूर बनती जा रही है. गांववाले खौफ के साए में जी रहे हैं. ग्रामीण लगातार सरकार और प्रशासन से विस्थापन की मांग कर रहे हैं. लेकिन पुनर्वास विभाग और टीएचडीसी ने इस मामले में अभी तक चुप्पी साधी हुई है. ग्रामीणों का आरोप है कि ये दोनों विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

टिहरी झील का जलस्तर कम होने से खौफ में ग्रामीण


ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में वे रातभर जागते रहते हैं कि कब आपदा आ जाए. ग्रामीणों ने कहा कि विस्थापन की मांग को 3 साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक पुनर्वास विभाग ओर टीएचडीसी द्वारा झील के आसपास बसे गांवों का विस्थापन नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्दी ही पुनर्वास की कार्रवाई शुरू नहीं की गई तो उन्हें पुनर्वास और टीएचडीसी विभाग के खिलाफ आंदोलन करना पड़ेगा.

पढ़ेंः सरकार की योजनाओं पर अधिकारी लगा रहे पलीता, कैसे दोगुनी होगी किसानों की आय?

इस मामले में जिलाधिकारी डॉ. षणमुगम का कहना है कि झील के आस-पास ग्रामीण इलाकों में आपदा को लेकर पहले से ही अलर्ट पर हैं. सभी उपजिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उनके पास ग्रामीणों की जो भी फाइल आएगी, उस पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 23, 2019, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details