ऋषिकेश: ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कंडीसौड़ के बीच डंपिंग जोन बनाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में डंपिंग जोन बनाने की बात कही.
ग्रामीणों ने उठाई डंपिंग जोन बनाने की मांग, बीआरओ ने कही ये बात - उत्तराखंड
ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर जसपुर और कंडीसौड़ के बीच डंपिंग जोन बनाने की मांग की है. स्थानीय ग्रामीणों ने बीआरओ के वाहन को रोककर रिखेली खाला गदेरे में डंपिंग जोन बनाने की बात कही.
ग्रामीणों का कहना है कि जगह-जगह बनाये जा रहे डंपिंग जोनों के बजाये रिखेली खाला गदेरे में बड़ा बहुउद्देश्यीय डंपिंग जोन बनाया जाये. जहां पर आने वाले समय में एक खेल का मैदान, पार्किंग या किसी सरकारी संस्थान का निर्माण हो सकेगा. साथ ही दूर दराज से आने वाले पैदल स्कूली छात्रों या अपने जरूरी कार्यो के लिए ब्लॉक, तहसील आने वाले लोगों के लिए एक किमी की दूरी कम हो जायेगी. इस मौके पर कार्यदायी कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बीआरओ के अफसर ने बताया कि इस सम्बंध में पत्र वन विभाग को भेजा गया है. स्वीकृति मिलने पर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जायेगा.