टिहरी: नरेंद्र नगर विधानसभा के ग्राम पंचायत भैंसर्क में देर रात हुई बारिश के चलते तबाही का मंजर देखने को मिला. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुवाधार में ऑल वेदर रोड निर्माण कंपनी द्वारा निर्मित भारी-भरकम ऊंचाई वाला पुश्ता बारिश के चलते भरभरा कर ढह गया. पुश्ता ढहते ही भारी मात्रा में बारिश के पानी के साथ मलबा खारदी खाला लिंक रोड पर जा पहुंचा, जिससे कारण ग्रामीणों के खेत में खड़ी फसलें मलबे की भेंट चढ़ गई. इसके साथ ही कई जगह से पैदल मार्ग टूट गया और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. ग्रामीणों ने फसल बर्बादी को लेकर सरकार से मुआवजा की मांग है साथ ही ग्रामीणों ने जल्द समस्याओं का निपटारा न होने पर सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है.
गौर हो ग्राम पंचायत भैंसर्क को जोड़ने वाली खारदी खाला में पुल का निर्माण गदेरे में किया जाना था लेकिन पीएमजीएसवाई ने पुल निर्माण को ठंडे बस्ते में डाल आनन-फानन में रोड का निर्माण बिना पुल के ही आगे बढ़ा दिया, जिसका खामियाजा अब ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है. देर रात हुए बारिश के चलते गदेरे का सारा मलबा और पानी भैंसर्क गांव के बीच से गुजर गया.