उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटा हत्याकांड का खुलासा ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की दी चेतावनी - District Magistrate

ग्राम कोट में बीती 30 मई को हुई एक युवक की हत्या का खुलासा होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों और पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने की मांग की है.

युवक की हत्या का खुलासा होने के चलते आक्रोशित ग्रामीण.

By

Published : Jun 18, 2019, 11:17 AM IST

टिहरी: जिले के घनसाली विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोट में बीती 30 मई को एक युवक की हत्या हुई थी. इस हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों और पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच रेगुलर पुलिस से कराने की मांग की है.

हत्याकांड का खुलासा ना होने से ग्रामीणों में आक्रोश.

इस मामले में पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने कहा कि पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को मेडिकल रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गई है. जिसके चलते लोगों में आक्रोश है. इस क्षेत्र में 22 गांवों का मुख्य बाजार बूढ़ाकेदार ही है. इस हत्या कांड के बाद से क्षेत्रीय लोगों में खौफ भर गया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को पुलिस महानिदेशक से मिलकर इस हत्याकांड की जांत की मांग करेंगे. अगर फिर भी उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वह उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे.

मृतक धर्म सिंह के परिजन का कहना है कि हत्याकांड के 15 दिन बीत जाने के बाद भी राजस्व पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारी से अब इस हत्याकांड की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपे जाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details