धनौल्टी:टिहरी जनपद की धनौल्टी में विद्युत वितरण उपखंड चम्बा की टीम ने विद्युत चोरी के खिलाफ विकासखंड थौलधार के मैंडखाल क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कौशल गांव में 12 कनेक्शनों की जांच की गई, जिसमें 5 लोगों को टीम ने बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.
वहीं, इडियान गांव में 4 कनेक्शन को चेक किया गया. जिसमे से 3 कनेक्शन चोरी के पकड़े गए. वहीं, मैण्डखाल क्षेत्र में 17 कनेक्शनों को चेक किया गया, जिसमें 9 कनेक्शनों को गलत श्रेणी में उपभोग करते हुए पकड़ा गया.