उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री पद का दायित्व मिलने के बाद ज्योति प्रसाद गैरोला पहली बार पहुंचे टिहरी, साझा की प्राथमिकताएं - Jyoti Prasad Gairola reached Tehri

Jyoti Prasad Gairola reached Tehri उत्तराखंड सरकार में 20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला मंत्री पद का दायित्व मिलने के बाद आज टिहरी पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 2, 2023, 9:16 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 9:28 PM IST

ज्योति प्रसाद गैरोला पहली बार पहुंचे टिहरी

टिहरी:20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला मंत्री पद का दायित्व मिलने के बाद आज पहली बार अपने गृह जनपद नई टिहरी पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर वासियों ने फूल मालाओं और ढोल के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

ज्योति प्रसाद गैरोला ने कार्यकर्ताओं का जताया आभार:20 सूत्रीय कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल के नेतृत्व में ऋषिकेश से लेकर नई टिहरी तक जिस तरह से जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उनके द्वारा प्रेम और स्नेह दिया गया. उसके लिए वो सभी को धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि टिहरी में जो टास्क और मानक तय किए गए. उसमें हमारा टिहरी जिला सर्वप्रथम रहा है. जिससे सभी को बहुत- बहुत बधाई.

योजनाओं को सही पात्र तक पहुंचाना ज्योति प्रसाद गैरोला की प्राथमिकता:ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संकल्प विजन को आगे बढ़ाते हुए विकास की योजनाओं को सही पात्र तक पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता है और उस लक्ष्य को सही पात्र तक पहुंचाने के लिए जो लक्ष्य हमें दिया है, उस तक पहुंचने के लिए कार्य करेंगे.

ये भी पढ़ें:करन माहरा ने BJP पर साधा निशाना, कहा- साढ़े चार साल तक सोए रहे सांसद, अब चुनाव आने पर हुए सक्रिय

टिहरी झील की बदलेगी तस्वीर:उन्होंने कहा कि टिहरी के विकास और टिहरी झील के आसपास विकास को लेकर बहुत बड़ा पैकेज स्वीकृत हुआ है. जिससे आने वाले समय में टिहरी झील की तस्वीर बदलेगी और स्थानीय लोगों को उससे रोजगार मिलेगा. बता दें कि उत्तराखंड में कई लोगों को नये दायित्व सौंपे गए हैं.

ये भी पढ़ें:करन माहरा ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- उत्तराखंड में फिर गलती कर गए पीएम मोदी

Last Updated : Nov 2, 2023, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details