उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन, तीन लोग घायल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़

टिहरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. यहां थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर वाहन हादसे में तीन लोग घायल हो गए. यह हादसा वाहन के खाई में गिरने से हुआ.

Tehri Bolero Accident
टिहरी के थत्यूड़ में खाई में गिरा वाहन

By

Published : Jun 18, 2023, 10:54 AM IST

टिहरीःथत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका पुलिस ने रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रात के समय गाड़ी के आगे अचानक से बाघ आ गया था. जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बीती देर रात हुआ. जहां थत्यूड़ अलमस मोटर मार्ग पर मध्येबांसी अलमस बैंड से पहले बोलेरो वाहन संख्या UK 07 TA 6145 अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गया. वाहन में तीन लोग सवार थे, जो घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही थत्यूड़ थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सड़क तक लाया. जहां से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ेंःशोपीस बना 3 करोड़ का नया श्रीनगर बस डिपो, 3 महीने बाद भी बसों का संचालन ठप

हादसे में घायलों की सूची-

  1. पपेंद्र भंडारी पुत्र चंदन भंडारी (उम्र 32 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी (वाहन चालक)
  2. गूड्डू भंडारी पुत्र मदन भंडारी (उम्र 36 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी
  3. भाग सिंह पुत्र सते सिंह (उम्र 35 वर्ष), निवासी- रौतू की बेली, टिहरी

चालक पपेंद्र भंडारी ने पुलिस को बताया कि तीनों लोग मैंडखाल से अपने घर रौतू की बेली आ रहे थे. तभी मध्येबांसी सडक पर अचनाक से बाघ आ गया. जिसे बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई. हादसे के बाद पुलिस ने उनका रेस्क्यू किया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ पहुंचाया. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया. डॉक्टर निशांत की मुताबिक, घायलों की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details