उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापता वाहन के हादसे के शिकार होने की आशंका, पुलिस चलाएगी रेस्क्यू अभियान - टिहरी हिंदी समाचार

वाहन मंगलवार से लापता बताया जा रहा है, जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार शाम को मिली. साथ ही पुलिस ने बताया कि वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था.

Tehri
टिहरी झील में डूबा वाहन

By

Published : Oct 1, 2020, 7:39 AM IST

Updated : Oct 1, 2020, 7:49 AM IST

टिहरी: शहर के कोटि कॉलोनी में पुलिस को टिहरी झील के पास एक वाहन झील में गिरने की सूचना मिली है. रात होने की होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया, हालांकि पुलिस वाहन दुर्घटना की आशंका जता रही है. साथ ही आज से रेस्क्यू अभियान चलाने जा रही है.

पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक वाहन देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था. वाहन मंगलवार से लापता बताया जा रहा है, जिसकी सूचना पुलिस को बुधवार शाम को मिली. पुलिस ने वाहन को सर्च करना शुरू किया, तो उसकी लोकेशन कोटि कॉलोनी के पास मिली. रात में घना अंधेरा होने की वजह से ठीक से रेस्क्यू नहीं हो पाया. हालांकि इस दौरान कुछ बैग जरूर मिले हैं. पुलिस ने बताया कि आज से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना को मात देकर लौटे राज्य मंत्री धन सिंह रावत, विभागीय कार्यों की संभाली कमान

वहीं, सबसे आश्चर्य की बात ये है कि इस घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल को तो है, लेकिन जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को इसकी कोई सूचना नही मिली है.

Last Updated : Oct 1, 2020, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details