टिहरी: जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे 94 पर चंबा शहर के नीचे पहली अंडरग्राउंड सुरंग का निर्माणकार्य 2021 जनवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा. इसको बनाने में बीआरओ ने सफलता हासिल कर ली है. केंद्र सरकार की मदद से चारधाम परियोजना सड़क चौड़ीकरण के तहत चंबा बाजार में कई भवन और दुकानें आड़े आ रही थी, जिस पर भवन और दुकानों को टूटने से बचाने के लिए अंडरग्राउंड सुरंग बनाने के लिए हरी झंडी दी थी. जिसका निर्माण 2019 जनवरी में शुरू किया गया था.
आस्ट्रेलियाई तकनीक से 440 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में है. सुरंग के भीतर का कार्य पूरा होते ही नए साल 2021 में सुरंग को यातायात के लिए शुरू कर दिया जाएगा. टनल के दोनों ओर फुटपाथ और उस पर रेलिंग लगाई जा रही है. साथ ही सुरंग में रोशनी के लिए एलईडी लाइट भी लगाई जाएगी. टनल से यातायात शुरू होने पर वाहनों का डायवर्ट होने से चंबा बाजार में आए दिन लग रहव जाम से मुक्ति मिलेगी. और चारधाम की यात्रा पर आने वाले देश-विदेश के यात्री इस टनल से गंगोत्री-यमुनोत्री आ जा सकेंगे.