टिहरी:नरेंद्रनगर में हर साल कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला धूमधाम से आयोजित किया जाता है. इस साल यह मेला 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों के संग बैठक की.
सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों के संग तहसील सभागार में बैठक की. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने बताया बीते साल कोविड महामारी को देखते हुए कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला आयोजित नहीं किया गया था. वर्तमान स्थिति काफी हद तक सामान्य है. इसके तहत कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को इस साल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.