उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला को लेकर सुबोध उनियाल की बैठक, 7 से 13 अक्टूबर तक चलेगा मेला - uttarakhand minister Subodh Uniyal held a meeting

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों के संग तहसील सभागार में बैठक की. इस साल यह मेला 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा.

Subodh Uniyal held a meeting
सुबोध उनियाल ने की बैठक

By

Published : Sep 18, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 9:33 PM IST

टिहरी:नरेंद्रनगर में हर साल कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला धूमधाम से आयोजित किया जाता है. इस साल यह मेला 7 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों के संग बैठक की.

सुबोध उनियाल ने आला अधिकारियों के संग तहसील सभागार में बैठक की. साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री ने बताया बीते साल कोविड महामारी को देखते हुए कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला आयोजित नहीं किया गया था. वर्तमान स्थिति काफी हद तक सामान्य है. इसके तहत कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले को इस साल आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.

कुंजापुरी पर्यटन विकास मेला को लेकर बैठक.

ये भी पढ़ें:ऋषिकेश में जन आशीर्वाद रैली में शामिल हुए CM धामी, विकास योजनाओं को लेकर की घोषणा

उन्होंने कहा इस मेले के माध्यम से विकास की संभावनाओं को धरातल पर लाने के लिए वह सदैव प्रयासरत रहेंगे. बीते मेलों में राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने यहां क्षेत्र को कई सौगातें दी हैं. जिनसे क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिली है.

Last Updated : Sep 18, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details